डिजिटल डेस्क
कर्नाटक के बेंगलुरु में कचरे को लेकर एक खबर चर्चा में बनी हुई है। अब सड़क पर कचरा फेकने वालों की खैर नहीं है। यदि आप कचरा सड़क पर फेंकते हैं तो सावधान हो जाये। क्योंकि यदि आपने कचरा फेंका तो ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी की टीम आपके कचरे से सौ गुना ज्यादा कचरा आपके दरवाजे के बाहर फेंक देगी।
दरअसल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जीबीए की ये मुहिम पूरे बेंगलुरु में चर्चा का विषय बन गई है। जीबीए ने इस मुहिम को गारबेज डंपिंग फेस्टिवल का नाम दिया है। ये एक सबक सिखाने वाला अनूठा मुहिम है।
गारबेज डंपिंग फेस्टिवल में क्या है खास
इस मुहिम का मकसद वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर आम लोगों में जागरूकता पैदा करना है। अभी तक घर-घर जाकर वेस्ट डिस्पोसल के बारे में सूचना और जानकारी देने के बाद भी बहुत सारे लोग अब भी सड़क पर कचरा फेंक रहे हैं। ऐसे लोगो को सबक सिखाने के लिए ऐसे लोगों की पहचान कर उनके घर के बाहर 100 गुना ज्यादा कचरा डाला जा रहा है, ताकि भविष्य में वो या उनके आस पड़ोस का कोई भी व्यक्ति दोबारा ये हिमाकत न कर सके।
ऑफेंडर की पहचान कैसे होती है
ऑफेंडर की पहचान करने के लिए प्रतिदिन सुबह कचरा साफ करने वाले सफाई कर्मचारी और राउंड्स पर रहने वाले जीबीए के मार्शल्स ऐसे लोगों की पहचान करते हैं। सड़क पर कचरा फेंकने वालों का वीडियो बनाया जाता है। वीडियो बनाते हुए मार्शल उस व्यक्ति के घर तक उसका पीछा करते हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि ऑफेंडर का घर कहां है और फिर जीबीए की टीम वहां पहुंच कर इस कार्रवाई को अंजाम देती है।
कैसे होती है कार्रवाई?
ऑफेंडर के क्षेत्र के जीबीए अफसर कचरे से भरे ऑटो के साथ उसके घर पर पहुंचते हैं। वो ऑफेंडर को वीडियो सबूत के तौर पर दिखाते हैं। उसके बाद उसे जुर्माना भरने को कहा जाता है। अगर ऑफेंडर जुर्माना भरने से मना कर देता है, तो उसके घर के बाहर ही कचरा डम्प कर दिया जाता है। ये कचरा कम से कम 2000 रुपये का जुर्माना लेकर ही वहां से कचरा उठाया जाता है।
इस अभियान की शुरुआत 30 अक्टूबर को हुई और एक ही दिन में करीब 218 घरों के बाहर जीबीए के लोग कचरा लेकर पहुंच गए। कुछ लोगों ने अपनी गलती मानी और फाइन भरा। जिन लोगों ने गलती नहीं मानी उसके घर पर कचरा डालकर जीबीए ने उससे ज्यादा फाइन वसूल किया। जीबीए ने एक दिन के ड्राइव में 2.8 लाख का जुर्माना वसूल किया। जीबीए का कहना है कि जब तक सड़कों पर कचरा फेंकना बंद नहीं होगा तब तक ये मुहिम जारी रहेगा।






Leave a Reply